उत्तर प्रदेश समेत देश भर में सीरियल ब्लास्ट की बहुत बड़ी साजिश नाकाम हुई है. यूपी की राजधानी लखनऊ से यूपी पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दो लोगों को विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है. ये दोनों लोग पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) से जुड़े हैं. एसटीएफ का दावा है कि हिंदू संगठन के नेता इन दोनों लोगों के निशाने पर थे.
PFI members Ansad Badruddin and Firoz Khan from Kerala arrested by Uttar Pradesh STF today. pic.twitter.com/DIPANctpRx
— ANI UP (@ANINewsUP) February 16, 2021
एसटीएफ के अनुसार गिरफ्तारी के दौरान इन लोगों से भारी मात्रा में विस्फोटक और दस्तावेज बरामद हुए हैं. गिरफ्तार पीएफआई सदस्य वसंत पंचमी पर हिंदूवादी संगठनों के बड़े नेताओं को निशाना बनाना चाहते थे. इसके लिए पीएफआई से कई लोगों को जोड़ रहे थे. हालांकि पीएफआई ने पुलिस के सभी आरोपों को खारिज कर दिया है.
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने बताया कि इन दोनों लोगों के पास से 16 विस्फोटक, एक पिस्टल, सात ज़िंदा कारतूस, 4800 रुपये नगद समेत कई चीजें मिली हैं. उन्होंने बताया कि पिछले लगभग 1 साल में इस संगठन के 123 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
गिरफ्तार हुए दोनों लोगों के नाम अंसाद बदरुद्दीन और फिरोज खान हैं, जो केरल के रहने वाले हैं. दोनों की गिरफ्तारी के बाद यूपी में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें कि पीएफआई का नाम यूपी के हाथरस की जातीय हिंसा में भी सामने आया था. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले साल हुई हिंसा के तार भी पीएफआई से जुड़े थे.