
नई दिल्ली/नोएडा: दो पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान लापरवाही उनके लिए भारी पड़ गई। मामला सेक्टर-39 स्थित आम्रपाली पुलिस चौकी का है। मामला उस वक्त का है जब DGP गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित आम्रपाली पुलिस चौकी का निरीक्षण करने पहुंचे और चौकी पर तैनात एसआई और कांस्टेबल पुलिस महानिदेशक को पहचान भी नहीं पाए। सिविल ड्रेस में डीजीपी के पहुंचने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसएसपी मौके पर पहुंचे और अनुशासनहीनता करने वाले दारोगा और सिपाही को निलंबित कर दिया।
इन दोनों पर आरोप है कि वह बुधवार (12 सितंबर) को राज्य के पुलिस प्रमुख की गाड़ी प्रत्यक्ष तौर पर पहचानने में विफल रहे थे। गौतम बुद्ध नगर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह दिल्ली में एक बैठक में जा रहे थे, तभी वह शहर से गुजरे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय पाल शर्मा ने बताया कि पुलिस निरीक्षक और कांस्टेबल सेक्टर 39 के पुलिस थाने के थे और दोपहर करीब 2 बजकर 30 मिनट को आम्रपाली पुलिस जांच चौकी पर तैनात थे।